नई दिल्ली : दिल्ली सरकार कॉलेजों में
छात्रों का दबाव कम करने में जुट गई है। इसके लिए सरकार कॉलेजों को डबल
शिफ्ट में चलाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इस संबंध में दिल्ली सरकार
ने उन 28 कॉलेजों से रिपोर्ट मांगी थी जो उसके द्वारा वित्त पोषित हैं।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि कॉलेजों ने अपनी रिपोर्ट सौंप
दी है। हम इसका अध्ययन करा रहे हैं। कॉलेजों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से
जानकारी उपलब्ध कराई है कि कितने बजे से उनके यहां दूसरी शिफ्ट शुरू की जा
सकती है और कितने बच्चे पढ़ सकते हैं।
ज्ञात हो कि दिल्ली में देश भर के
छात्र-छात्रएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सत्ता में आने के बाद आम आदमी
पार्टी की सरकार ने महसूस किया था कि दिल्ली में छात्रों के लिए उच्चशिक्षा
में दाखिला पाना बहुत बड़ी समस्या है। बहुत से युवाओं को दाखिला नहीं मिल
पा रहा है। इसके बाद सरकार ने उच्चशिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों के साथ इस
संबंध में विचार-विमर्श किया था। इसमें एक सुझाव यह भी आया था कि कॉलेजों
को डबल शिफ्ट में चलाया जाए। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने कॉलेज प्रबंधकों के
साथ बैठक कर इस बारे में चर्चा की और उनसे रिपोर्ट बनाकर देने के लिए कहा
था। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि यह हमारा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।
इससे कॉलेजों में सीटों की कमी को लेकर उत्पन्न हो रही समस्या काफी हद तक
दूर हो सकेगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.