यमुनानगर : राज्य के 23 हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 48 लाख विद्यार्थियों की अब बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगा करेंगी। इसके लिए विद्यार्थियों का डाटा भी ऑनलाइन हो चुका है। सभी छात्रों के आधार कार्ड भी बन गए। अब आधार कार्ड को बायोमीट्रिक सिस्टम से लिंक करने की प्रक्रिया चल रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फरवरी माह में आॅनलाइन हाजिरी शुरू हो जाएगी। योजना के अनुसार सभी स्कूलों में फिंगर मशीनें लगाई जाएंगी। यहां पर लाइट की दिक्कत है। उन स्कूलों में टेबलेट की सुविधा दे जाएगी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्कूलों को टेबलेट उपलब्ध करवाएगा।
इसके लिए दो नोडल अधिकारी और एक टेक्नीशियन के अलावा स्कूल स्टाफ को भी इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि तकनीकी कमियों को स्कूल में ही दूर किया जाएगा। आॅनलाइन प्रक्रिया शुरू होते ही बच्चों को स्कूल पर आने जाने के बाद दोनों समय बायोमीट्रिक सिस्टम पर हाजिरी लगानी होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.