भट्टूकलां : रविवार का दिन गेस्ट टीचरों पर भारी पड़ा। शिक्षा विभाग ने सरकार के आदेशानुसार अपनी कार्रवाई करते हुए सामाजिक विज्ञान, गणित व हिन्दी विषय के गेस्ट अध्यापकों को रिलीव कर दिया गया है। इन गेस्ट टीचरों की सेवाएं 14 जून को दोपहर बाद समाप्त मानी जाएगी। इस पूरी कार्यवाही को गुपचुप तरीके से इंजाम दिया गया है और मीडिया की नजरों से बचाने का भ्रसक प्रयास किया गया है। भट्टूकलां में इस कार्रवाई के तहत खंड के 48 गेस्ट अध्यापकों को रिलीव करने के आदेश दिए गए है। इनमें 24 एसएस अध्यापक, 17 गणित अध्यापक, 7 हिन्दी अध्यापक को रिलीव करने के आदेश पत्र स्कूल मुखियाओं को थमा दिए गए हैं। स्कूल मुखियाओं ने कई गेस्ट टीचरों को सेवा समाप्ति रिपोर्ट सौंप दी है। रविवार के दिन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्कूल मुखियाओं को बुलाकर उन्हें इस कार्यवाही के पत्र थमा दिए गए। जब इस बारे खंड शिक्षा अधिकारी भागीरथ पंवार व मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद ¨सह दहिया से बात कि तो उन्होंने कहा कि कुछ कार्यवाही तो की गई है, लेकिन वे इसे बताने में असमर्थ है। इस पूरी कार्यवाही के बाद भट्टू खंड के अधिकतर स्कूल प्रभावित हुए है। इस कार्यवाही की ¨नदा करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड प्रधान देसराज माचरा, सचिव हरपाल हुड्ड़ा, जिला कार्यलय सचिव कुरड़ाराम पूनियां, जिला कोषाध्यक्ष कैलाश माचरा और जिला सह सचिव राम¨सह डूडी ने विरोध जताया है। अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यवाही के बाद खंड के 20 स्कूल प्रभावित हुए है। जिनमें राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खाबड़ाकलां में एक गणित अध्यापिका व दो एसएस अध्यापिकाएं हटा देने के बाद इन विषयों का कोई अध्यापक नहीं रहा है। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पीलीमंदोरी में एक गणित अध्यापिका, दो एसएस अध्यापिका, एक हिन्दी अध्यापिका को हटाने पर इन विषयों को पढ़ाने वाला कोई नही है। राजकीय उच्च विद्यालय ठूईंया में एक गणित अध्यापिका व दो एसएस अध्यापक हटाने पर इन विषयों का कोई अध्यापक नही है। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय किरढ़ान में एक हिन्दी अध्यापिका, एक एसएस अध्यापिका, एक एसएस अध्यापक हटाने के बाद इन विषयों पर कोई अध्यापक नही है। रा. व. मा. विद्यालय बनावाली में एक गणित अध्यापक, दो एसएस अध्यापक हटने पर इन विषयों पर पढ़ाने वाला कोई नही होगा। रा. व. माध्यमिक विद्यालय रामसरा में दो गणित अध्यापक हटाने पर इस विषय का कोई अध्यापक नही होगा। रा. उ. विद्यालय दैयड़ में एक ही गणित अध्यापक है, जांडवाला बागड़ में एक ही गणित अध्यापक है। ढ़ांड में भी एक ही गणित अध्यापक है। बोदीवाली में भी एक ही गणित अध्यापक है। रा. कन्या उच्च विद्यालय भट्टूकलां में एक ही गणित अध्यापिका है जिसे हटाने पर विषय का कोई अध्यापक नही होगा। dj7:24
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.