चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में चयनित 9455 जेबीटी की नियुक्ति का रास्ता सीएफएसएल लैब चंडीगढ़ ने साफ कर दिया है। बुधवार को शिक्षकों की नियुक्तियों से जुड़ी कंप्यूटर हार्ड डिस्क सीएफएसएल चंडीगढ़ लैब द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को सीएफएसएल डायरेक्टर ने खुद कोर्ट में पेश होकर सौंपा।
डायरेक्टर ने बताया कि इस भर्ती से जुडे़ कंप्यूटर पर जो मेरिट लिस्ट तैयार की गई थी, उसमें खामी के कारण फार्मूला की गलती थी। साथ ही कुछ तकनीकी खामियां होने के चलते भी इस मेरिट सूची पर प्रभाव पड़ा था। कोर्ट ने इस पर इस याचिका को खारिज करने की बात कही जिस पर याची पक्ष की ओर से कहा गया कि उन्हें इस रिपोर्ट को देखकर उनका पक्ष रखने का मौका दिया जाए। कोर्ट ने इस पर दो दिन का समय देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।
सरकार की तरफ से एडीशनल एडवोकेट जनरल हरीश राठी ने नियुक्तियों पर रोक हटाने के लिए बेंच से आग्रह करते हुए कहा कि नियुक्तियों पर लगी रोक को हटाया जाए। कोर्ट ने इस पर 9 अक्टूबर के लिए सुनवाई तय की है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.