.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 12 August 2013

रेशनेलाइजेशन पर आपस में ही भिड़ गए अध्यापक

** 184 में से 72 शिक्षकों की काउंसलिंग हुई, 112 की चंडीगढ़ में होगी
भिवानी : रेशनेलाइजेशन पर हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ व विद्यालय अध्यापक संघ रविवार को आपस में भिड़ गए। इससे दो घंटे तक काउंसलिंग बाधित रही। रविवार शाम चार बजे तक 184 में से 72 शिक्षकों की काउंसलिंग हो चुकी थी।
शिक्षक संघ रेशनेलाइलेजशन का विरोध कर रहे थे। सीमेट भवन में काउंसलिंग सुबह नौ बजे शुरू कर दी गई। विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्यों ने इसके विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। तभी हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ व प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी आ गए, जो काउंसलिंग कराना चाहते थे। उन्होंने विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्यों को समझाया कि यहीं पर काउंसलिंग होने दें, नहीं तो शिक्षकों को स्टेशन देने की शक्ति अधिकारियों के हाथ आ जाएंगी। काउसलिंग पर सहमति न होने से दोनों संगठनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। विवाद बढ़ते देख तहसीलदार भी पुलिस बल समेत पहुंच गए। इस पर संगठनों के सदस्य इधर-उधर हो गए। सवा तीन बजे विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वजीर सिंह के आते ही दोनों संगठनों के सदस्यों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। शाम चार बजे काउंसलिंग बंद करा दी गई।
"काउंसलिंग निष्पक्षता से चल रही थी। इसी बीच हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्यों ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। हमारा संगठन काउंसलिंग से सहमत है।"--जगबीर कासनिया, प्रधान, प्राथमिक शिक्षक संघ
दो घंटे बाधित रहा काम 
काउंसलिंग अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र सांगवान ने बताया कि शिक्षकों के आपसी विरोध से दो घंटे तक कार्य बाधित रहा। 11 बजे के बाद काउंसलिंग फिर से शुरू कर दी गई। 112 शिक्षकों की काउंसलिंग चंडीगढ़ में होगी।
विरोध करने का मतलब नहीं था 
हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजीव मंदौला ने बताया कि विभाग ने किसी भी स्कूल को बंद नहीं करने एवं निष्पक्षता से स्टेशन अलॉट करने की मांग मान ली थी। विरोध का मतलब नहीं था। दूसरा संगठन सीपीएम से संबंधित है और नहीं चाहता कि किसी कर्मचारी का भला हो।...db


..db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.