कैथल : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा में गुरुवार को जेबीटी टीचर की काउंसलिंग के तहत अध्यापक-अध्यापिकाओं की बदली की गई। इसके लिए शिक्षा अधिकारियों ने लिस्टें पहले ही लगा दी थी। हालांकि सुबह हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंध सर्व कर्मचारी संघ ने काउंसलिंग के तरीके का विरोध भी किया।
लेकिन शाम तक 106 टीचरों की काउंसलिंग करके बदली की गई। रेशनेलाइजेशन के तहत इन टीचर में 38 रेगुलर और 68 गेस्ट टीचर आए हुए थे। पहले रेगुलर टीचर की काउंसलिंग की गई। इसके बाद गेस्ट टीचर की काउंसलिंग करके स्टेशन दिए गए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने काउंसलिंग के दौरान विधवा, विकलांग और पति से अलग रह रही महिला टीचर को विशेष छूट भी दी गई। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष कंवरजीत सिंह ने बताया कि बरसात के बावजूद जिले भर से पहली से पांचवीं कक्षा को पढ़ाने वाले जेबीटी टीचर कन्या सरकारी स्कूल में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि सुबह अधिकारी टीचर्स को प्रोफार्मा दे रहे थे। जिन पर उन्हें स्कूल चयनित करने के लिए कहा गया। संघ नेताओं ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि मौके पर ही अध्यापकों को स्टेशन अलॉट किए जाएं। उधर लिस्ट देखने के लिए काउंसलिंग के लिए आए अध्यापकों में भी मारा-मारी देखी गई
डिमांड के अनुसार अलाट कराए स्टेशन
जिला खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मोर ने बताया कि सरकारी स्कूलों में सरप्लस हुए जेबीटी टीचर्स को डिमांड के अनुसार नए स्टेशन दिए गए हैं। सरप्लस हुए टीचर को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने विशेष प्रबंध कर रखे थे। अध्यापकों की मर्जी के अनुसार ही स्टेशन दिए गए हैं। इसका बच्चों की पढाई पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। अभी भी जिले भर में जेबीटी की 65 के करीब पोस्ट्स खाली पड़ी हैं। शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में सरप्लस हुए पीटीआई और डीपी को नए स्टेशन दिए जाएंगे। ..db
डिमांड के अनुसार अलाट कराए स्टेशन
जिला खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मोर ने बताया कि सरकारी स्कूलों में सरप्लस हुए जेबीटी टीचर्स को डिमांड के अनुसार नए स्टेशन दिए गए हैं। सरप्लस हुए टीचर को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने विशेष प्रबंध कर रखे थे। अध्यापकों की मर्जी के अनुसार ही स्टेशन दिए गए हैं। इसका बच्चों की पढाई पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। अभी भी जिले भर में जेबीटी की 65 के करीब पोस्ट्स खाली पड़ी हैं। शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में सरप्लस हुए पीटीआई और डीपी को नए स्टेशन दिए जाएंगे। ..db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.