गुडग़ांव : डिप्लोमा इन एजुकेशन की रिक्त सीटों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय छठी काउंसलिंग मैनुअली कराने जा रहा है। 13 नवंबर को डीएड में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स गुडग़ांव स्थित स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर में सुबह 9 बजे पहुंचे। कुल 2102 सीटों के लिए छठी काउंसलिंग कराई जा रही है। इस काउंसलिंग में लड़कियों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
13 नवंबर से शुरू होगी काउंसलिंग:
13 नवंबर से शुरू होने वाली मैनुअली काउंसलिंग की शुरुआत लड़कियों से की जाएगी। बारहवीं कक्षा में आट्र्स के लिए 72 प्रतिशत तक अंक पाने वाली छात्राएं भाग लेंगी। साइंस और कॉमर्स के लिए सभी अंकों की छात्राएं इस काउंसलिंग में भाग ले सकती हैं। वहीं वोकेशनल के लिए 62 प्रतिशत अंक पाने वाली छात्राएं इस काउंसलिंग का हिस्सा बनेंगी। शाम में स्पेशल बैकवर्ड क्लास की काउंसलिंग होगी, जिसमें बारहवीं कक्षा में आट्र्स के 66 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चे व साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल एजुकेशन में सारे बच्चे भाग ले सकेंगे। 14 और 15 नवंबर को काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी यदि सीटें रिक्त रहती हैं, तो 16 नवंबर को वेटिंग लिस्ट वालों की काउंसलिंग होगी। डीएड में अभी कुल 2102 सीटें रिक्त हैं। इनमें आट्र्स संकाय की 627, साइंस संकाय की 827, कॉमर्स संकाय की 601 और वोकेशनल की 47 सीटें रिक्त हैं।
ये स्टूडेंट्स ले सकेंगे हिस्सा:
छठी मैनुअली काउंसलिंग में केवल वही कैंडीडेट हिस्सा ले सकते है, जिनके फॉर्म ऑनलाइन सलेक्ट हुए हैं। इसके अलावा जिन कैंडीडेट्स को पहले सीटें अलॉट की जा चुकी हैं और किन्हीं कारणों से वे दाखिला ले नहीं पाए तो वे इस काउंसलिंग का हिस्सा नहीं बन सकते
"रिक्त सीटों को भरने के लिए छठी काउंसलिंग मैनुअली कराई जा रही है। इस काउंसलिंग में वहीं स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे, जिनके फॉर्म सलेक्ट हुए थे और जिन्हें पहले कोई स्टेशन अलॉट नहीं किया गया।"--अशोक यादव, डीएड संयोजक एससीईआरटी, गुडग़ांव। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.