** 35 सीटों पर होगा एडमिशन
सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एमएड के एडमिशन के लिए बुधवार को अंतिम तिथि थी। अंतिम दिन तक कुल 284 स्टूडेंट ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है। अब सभी की 9 नवंबर को विश्वविद्यालय के टैगोर भवन में दोपहर ढ़ाई बजे प्रवेश परीक्षा होगी।
15 से होगी पहली काउंसलिंग
बता दें, कि सीडीएलयू के अंतर्गत पडऩे वाले 4 कॉलेजों जिनमें जेसीडी, सूर्य कॉलेज टोहाना, डिफेंस कॉलेज टोहाना व गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज भूना में कुल 140 सीटें हैं जिन पर एडमिशन होगा। प्रत्येक कॉलेज में 35 सीटों पर एडमिशन होगा। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 12 नवंबर को डाला जाएगा। इसके बाद 15 नवंबर को पहली मैनुअल काउंसलिंग विश्वविद्यालय में ही होगी।
इसके बाद 18 नवंबर को दूसरी काउंसलिंग व 20 नवंबर को तीसरी काउंसलिंग होगी। इसके बाद एमएड की क्लास 16 नवंबर से शुरू होंगी।
बीएड की 1073 सीटों पर हो सकते हैं एडमिशन
इस बार सीडीएलयू ने तीन फेज में बीएड के कुल 61,185 सीटों में 98 फीसदी एडमिशन कर दिए हैं। अभी 1073 सीटें खाली रही है जिन पर भी एडमिशन हो सकते हैं। सीडीएलयू के डीन ऑफ कॉलेज डॉ. एसके गहलावत ने बताया कि खाली सीटों पर एडमिशन करने का केस तैयार कर उच्चतर शिक्षा विभाग के पास भेजा गया है। प्रदेश के कुल 460 बीएड कॉलेजों में 60,112 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं। अभी राजकीय कॉलेजों में 44 व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में 1029 सीटें खाली पड़ी हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.