हिसार : अब हरियाणा ओपन स्कूल भी शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले अपने परीक्षार्थियों का प्रोत्साहित करेगा। इसके तहत ओपन स्कूल सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी परीक्षा में प्रदेश भर में पहले व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित करेगा। इसके अलावा ओपन स्कूल भी प्रदेश भर में अव्वल रहने वाली छात्रा को कल्पना चावला अवार्ड दिया जाएगा। यही नहीं ओपन स्कूल की छात्रों के साथ साथ शानदार परिणाम देने वाले शिक्षकों व स्टडी सेंटर को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
नकद इनाम मिलेंगे
हरियाणा ओपन स्कूल मौजूदा सत्र से सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी परीक्षा में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को मेडल व 25 हजार रुपये और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 15 हजार रुपये व मेडल दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश भर में लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को कल्पना चावला अवार्ड दिया जाएगा, जिसमें छात्रा को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार व मेडल से नवाजा जाएगा। मगर यदि कोई लड़की प्रदेश में पहला स्थान(लड़के व लड़कियों दोनों में) प्राप्त करती है, तो उसे सिर्फ कल्पना चावला अवार्ड ही मिलेगा
ट्यूटर व स्टडी सेंटर भी होंगे सम्मानित
ओपन स्कूल न सिर्फ परीक्षार्थियों को, बल्कि शानदार परिणाम देने वाले ट्यूटर व स्टडी सेंटर को भी सम्मानित करेगा। प्रदेश के स्टडी सेंटरों में तीन स्टडी सेंटर चुने जाएंगे, जिन्होंने सबसे बढिय़ा परीक्षा परिणाम दिया होगा। इसके अलावा जो परीक्षार्थी प्रदेश में पहला व दूसरा स्थान प्राप्त करेंगे, उनके साथ उनके ट्यूटर को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अब तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ही अपने छात्रों को सम्मानित किया जाता रहा है। हालांकि शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकंडरी में विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय में पहला व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित करता है, लेकिन ओपन स्कूल सीनियर सेकंडरी लेवल पर सभी परीक्षार्थियों में से पहला व दूसरे स्थान पर रहने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित करेगा।
"हम इस सत्र से इस योजना को लागू कर रहे हैं। इस योजना से ओपन स्कूल के परीक्षार्थियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। ओपन के छात्रों के लिए योजना फायदेमंद है।"--प्रतिभा दहिया, डिप्टी डायरेक्टर, ओपन स्कूल, हरियाणा db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.