करनाल : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा अधिक से अधिक छात्रों, छात्राओं सहित लोगों को शिक्षा से जोडऩे के लिए टेलीविजन को जरिया बनाया है। इग्नू द्वारा नए सत्र 2014 के दाखिलों के इच्छुक लोगों को टेलीविजन के माध्यम से भी जानकारी मिल सकेगी। टेलीविजन के माध्यम से सभी को लाइव सूचना दी जाया करेंगी। योजना की सबसे अहम बात यह होगी कि छात्र-छात्राएं अपने शिक्षा संबंधी सवालों के जवाब शिक्षा विशेषज्ञों से पूछकर जिज्ञासा शांत कर सकेंगे।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इग्नू अपने सभी शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी ज्ञानदर्शन नामक चैनल के माध्यम से भी देगा। इग्नू से शिक्षा पाने वालों को संबंधित कार्यालयों व सेंटर पर जाने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। ज्ञान दर्शन चैनल पर यह प्रसारण प्रत्येक सप्ताह बुधवार व रविवार शाम 4 से 5 बजे तक देख सकेंगे। इग्नू का उद्देश्य है कि शिक्षा का प्रसार अधिक लोगों तक हो। उन्हें घर बैठे ही शिक्षा संबंधी सारी जानकारी हासिल हो।
शिक्षा दर में होगी वृद्धि
इग्नू निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि टेलीविजन की पहुंच अब हर घर तक हो गई है। लोग टेलीविजन पर काफी समय व्यतीत करते है। जब इग्नू द्वारा अपने सभी कोर्सों की जानकारी, उसकी अंतिम तिथि, फीस, परीक्षा के साथ साथ कोर्स के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.