जींद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से नौवीं कक्षा के लिए शुरू की गई ऑनलाइन एनरोलमेंट भरने के सिस्टम में दिक्कतें आ रही हैं। यह दिक्कत स्कूल संचालकों के लिए सिरदर्द बन गई है और उन अभिभावकों को भी चूना लग रहा है, जो कंप्यूटर सेंटरों से यह ऑन लाइन जानकारी भर रहे हैं, क्योंकि मात्र पैसे के चक्कर में कुछ कंप्यूटर संचालक इस जानकारी को गलत भर रहे हैं।1हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नौवीं कक्षा के लिए शुरू की गई ऑन लाइन एनरालमेंट प्रणाली में प्रदेश के उन छात्रों के लिए दिक्कतें पैदा हो रही है, जिन्हें आठवीं कक्षा सीबीएसइ बोर्ड से की हुई है। एनरोलमेंट सिस्टम में जानकारी भरते समय जब प्वाइंट नंबर चार में ‘स्टेट’ के बारे में जानकारी भरी जाती है, तो प्रदेश के बच्चे के लिए उसमें हरियाणा भरते हैं, लेकिन जब प्वाइंट नंबर 11 में मांगी गई पूर्व बोर्ड की जानकारी में सीबीएसई बोर्ड भरा जाता है और रजिस्ट्रेशन को सेव किया जाता है, तो यह सेव नहीं करता। सिस्टम इसमें रिकार्ड पूरा करने की बात दिखाते हुए ‘स्टेट’ की आप्शन में अन्य स्टेट के बारे में जानकारी भरने की बात कहता है। यदि बच्चा अन्य स्टेट भरता है, तो उसकी पूरी जानकारी ही गलत हो जाएगी। यही नहीं बोर्ड ने प्रदेश के बच्चे के लिए 100 रुपये फीस निर्धारित की है, जबकि सीबीएसई के बच्चे के लिए 150 रुपये फीस निर्धारित की गई है। यदि दोनों आप्शन हरियाणा के आधार पर भर दिए जाते हैं, तो इससे बोर्ड को चूना लगता है, क्योंकि सीबीएसई बोर्ड की फीस ज्यादा रखी गई है। यदि दोनों अलग-अलग आप्शन भरे जाते हैं तो सिस्टम इसे स्वीकार नहीं कर रहा है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.