.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 12 November 2013

अब परीक्षार्थियों को दी जाएगी ओआरएम शीट

** मदवि की ईसी की बैठक में लिया गया निर्णय
रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब परीक्षा परिणाम को लेकर किसी प्रकार प्रकार का बहाना नहीं बना सकेंगे। विवि प्रशासन ने परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका के साथ आप्टिकल मार्क रिकोग्नाइजेशन (ओएमआर) शीट दी जाएगी। इससे एक तो मूल्यांकन के दौरान किसी प्रकार की खामी नहीं होगी और परीक्षा परिणाम भी जल्द घोषित किए जाने में मदद मिलेगी। यह निर्णय सोमवार को मदवि में कार्यकारिणी परिषद (ईसी) की बैठक में लिया गया। इसके अलावा बैठक में करीब तीन दर्जन प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गए। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की कार्यकारी परिषद (ईसी) की 238 वीं बैठक कुलपति एचएस चहल की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। उत्तरपुस्तिका में खामियों की शिकायत लंबे समय से विद्यार्थियों की तरफ से विवि प्रशासन को मिल रही थी। मूल्यांकन के दौरान प्राध्यापकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस प्रस्ताव को ईसी की बैठक में रखा गया। उत्तरपुस्तिका के साथ प्रथम पेज ओआरएम शीट होगी, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी जानकारी अंकित करनी होगी। यह प्रणाली दिसंबर परीक्षाओं में इंजीनियरिंग विभाग में शुरू हो जाएगी जबकि अन्य विभागों में आगामी परीक्षाओं में इसे लागू कर दिया जाएगा।       dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.