भिवानी : मांगों को लेकर गुरुवार को मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन संबंधित ऑल इंडिया यूटीयूसी कर्मचारियों ने डीसी अशोक कुमार मीणा को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन कि जिला प्रधान राजबाला ने किया।
मांगों को लेकर मिड डे मील कर्मचारी सुबह दस बजे दिनोद गेट स्थित प्रजापति धर्मशाला में इकट्ठा हुए। वहां से कर्मचारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिनोद गेट, घंटाघर, महाराणा प्रताप चौक, महम गेट होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर डीसी अशोक कुमार मीणा को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में 100-100 रुपये बढ़ाकर उनका मजाक उड़ाया है। इसके अलावा सरकारी कागजों में कर्मचारियों का काम तीन घंटे दिखाया जाता है लेकिन बच्चों का खाना बनाते, परोसते, झूठे बर्तन साफ करने, झाड़ू पोंछा करने में कर्मचारियों को आठ घंटे लग जाते हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि कई स्कूलों में गैस सिलेंडर नहीं है, तो कहीं खाना बनाने के लिए रसोई। कर्मचारियों ने ज्ञापन में कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, 15 हजार मासिक वेतन, साल भर में दो वर्दी, हाजिरी रजिस्टर, जीवन बीमा, पेंशन, पहचान पत्र, मुफ्त इलाज व विद्यार्थियों के लिए बढिय़ा राशन उपलब्ध कराने की मांग की है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.