केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। उन्हें महंगाई भत्ते (डीए) के आधार पर मिलने वाले तमाम भत्तों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार और इसके उपक्रमों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ एक अपै्रल 2014 से मिलेगा। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने 28 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी किया है। छठे वेतनमान में सिफारिश की गई थी कि कर्मियों का डीए जब भी 50 फीसदी या इससे अधिक होगा, उन्हें मिलने वाले तमाम भत्तों में 25 फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी। इसी पर अमल करते हुए कर्मचारियों को 13 जून 2011 को भत्तों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की सौगात मिली थी।
ये भत्ते भी 25% बढ़े
डेली अलाउंस, रोड माइलेज कार/टैक्सी/ऑटो/स्कूटर, ट्रांसफर होने पर शिफ्टिंग चार्ज, फिक्स्ड कन्वेंस, साइकिल मैंटेनेंस, वाशिंग अलाउंस, आदिवासी इलाके में रहने का भत्ता, पहाड़ी इलाके में रहने का भत्ता, खराब मौसम वाले व दूर-दराज के इलाके में रहने का भत्ता।
यह होगा फायदा
- चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस सालाना 18,000 रुपए प्रति संतान हुआ। सुविधा दो बच्चों को ही मिल सकेगी। हर तिमाही में 4,500 रुपए मिलेंगे।
- बच्चों की हॉस्टल सब्सिडी 4,500 रुपए प्रतिमाह होगी। इसका लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा, जिनके बच्चे हॉस्टल में रहकर पढ़ रहे हैं।
- विकलांग बच्चे की देखरेख का अलाउंस 1,500 प्रतिमाह होगा। विकलांग बच्चों का चिल्ड्रन अलाउंस 36,000 रुपए प्रतिवर्ष होगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.