चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने शिक्षा में सुधार के लिए विशेष योजना तैयार की है। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के अध्ययन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रदेशभर में गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के लिए यह योजना बनाई गई है। शिक्षा विभाग ने इस योजना के तहत प्रदेश के 15 हजार सरकारी स्कूलों के 27 लाख विद्यार्थियों तथा 1 लाख 25 हजार शिक्षकों को कवर करने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी पढ़ाने के तौर-तरीकों में बदलाव के साथ-साथ शिक्षा को स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षा में सकारात्मक सुधार के लिए 9 पहलूओं की पहचान की गई है तथा इनके क्रियान्वयन के लिए विशेषज्ञों की टीमें गठित की गई हैं। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.