** छात्रों ने परीक्षा परिणामों में लगाया धांधली का आरोप, कुलपति को सौंपा ज्ञापन
रोहतक : एमडीयू के एलएलबी प्रथम वर्ष के 70 फीसदी छात्र-छात्राएं फेल हो गए। परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और इस बारे में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अधिकतर छात्रों को किसी न किसी विषय में फेल कर दिया गया है और बहुत से छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम रोक लिया है। इससे साफ है कि परीक्षा परिणाम में धांधली हुई है। परिणाम देरी से आने का कारण एक सोची-समझी साजिश है।
गुरुवार को काफी संख्या में एलएलबी के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं कुलपति कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और एमडीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें जान-बूझकर फेल किया गया है। छात्रों ने बताया कि प्रथम वर्ष में 167 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 120 विद्यार्थियों को फेल किया गया है। जबकि बीस से अधिक छात्र-छात्राओं का परिणाम रोका गया है।
छात्रों ने मांग की कि परीक्षा होने के तीन माह के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए और जिस छात्र का रिजल्ट लेट है, उसकी फीस माफ की जाए। सभी फेल हुए छात्रों के री-चैकिंग फ्री में किए जाएं। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कुलपति को इस बारे में ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी तो वे आंदोलन करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.