रोहतक : एमडीयू ने बीए/बीएससी (छठे सेमेस्टर) की प्रायोगिक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी है। प्रायोगिक परीक्षाएं 19 मई से प्रारंभ होगी। विषय अनुसार प्रायोगिक परीक्षा सारिणी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध भी देख सकते हैं। री-अपीयर अभ्भ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं भी उसी महाविद्यालय में आयोजित होगी जिसमें कि वे नियमित विद्यार्थी रहे थे। दो सेशन में होने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं 19 मई से 9 जून तक चलेंगी, जिसमें भूगोल की 19 से 28 मई, साइकोलॉजी की 29 मई से 3 जून, डिफेंस स्टडीज की 21 से 25, आर्ट की 26 से 28, एप्लाइड आर्ट की 29 मई से 1 जून, म्यूजिक वोकल की 19 से 21, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की 22 से 24, फिजिकल एजुकेशन की 29 मई से 3 जून, होम साइंस की 19 से 23, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की 22 से 24, कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन की 25 से 28, केमिस्ट्री की 29 मई से 4 जून, बॉटनी की 23 से 26 मई, जूलॉजी की 27 से 30, इलेक्ट्रॉनिक्स की 29 मई से 1 जून, जियोलॉजी की 2 जून, स्टैटिक्स की 3 जून व मैथेमेटिक्स की 4 से 9 जून तक होंगी। db
Friday, 9 May 2014
प्रायोगिक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी
रोहतक : एमडीयू ने बीए/बीएससी (छठे सेमेस्टर) की प्रायोगिक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी है। प्रायोगिक परीक्षाएं 19 मई से प्रारंभ होगी। विषय अनुसार प्रायोगिक परीक्षा सारिणी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध भी देख सकते हैं। री-अपीयर अभ्भ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं भी उसी महाविद्यालय में आयोजित होगी जिसमें कि वे नियमित विद्यार्थी रहे थे। दो सेशन में होने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं 19 मई से 9 जून तक चलेंगी, जिसमें भूगोल की 19 से 28 मई, साइकोलॉजी की 29 मई से 3 जून, डिफेंस स्टडीज की 21 से 25, आर्ट की 26 से 28, एप्लाइड आर्ट की 29 मई से 1 जून, म्यूजिक वोकल की 19 से 21, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की 22 से 24, फिजिकल एजुकेशन की 29 मई से 3 जून, होम साइंस की 19 से 23, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की 22 से 24, कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन की 25 से 28, केमिस्ट्री की 29 मई से 4 जून, बॉटनी की 23 से 26 मई, जूलॉजी की 27 से 30, इलेक्ट्रॉनिक्स की 29 मई से 1 जून, जियोलॉजी की 2 जून, स्टैटिक्स की 3 जून व मैथेमेटिक्स की 4 से 9 जून तक होंगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.