हिसार : जीजेयू में कांट्रेक्ट बेस पर लगे प्राध्यापकों के इंटरव्यू हर साल न हो इसको लेकर हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय को आदेश दिए है। जीजेयू के कर्मचारियों ने इसको लेकर एक याचिका दायर की थी जिसके बाद यह आदेश दिए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस मुद्दे पर अदालत में जाने की तैयारी कर ली है। प्रशासन का कहना है कि यह हर साल का प्रोसेस है और नियमानुसार ही प्राध्यापक रखे जाते हैं।
विश्वविद्यालय में हर साल अगस्त में प्राध्यापकों की नियुक्त होती है। इनको मई में रिलीव कर दिया जाता है। लेकिन कुछ प्राध्यापकों ने अदालत में जाकर उनका कांट्रेक्ट जारी रहने की सूरत में इंटरव्यू नहीं लेने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद अदालत ने विश्वविद्यालय प्रशासन को आदेश जारी किए।
आदेश आने के बाद जीजेयू प्रशासन ने इस फैसले के खिलाफ अदालत में जाने की तैयारी कर ली है।
जीजेयू के कुलपति डॉ. एमएल रंगा ने बताया कि उनको आदेश मिले है और वह उसके खिलाफ अदालत में जाएंगे। विश्वविद्यालय का यह हर साल प्रोसेस है। अगस्त में प्राध्यापक रखे जाते है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.