हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित प्राइमरी हेड टीचर की शक्तियां मिडिल हेड को हस्तांतरित करने पर कड़ा विरोध जताया है। संघ ने चेतावनी दी है कि वे अपने हक व अधिकार किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी लंबी लड़ाई लड़नी पड़े। इस मुद्दे को लेकर संघ के सभी खंड पदाधिकारियों व जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक शनिवार को मधुबन पार्क में बुलाई गई, इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान प्रदीप कौर ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता प्रदीप कौर ने कहा कि मौलिक शिक्षा विभाग प्राथमिक मुख्य शिक्षकों की वित्तीय शक्तियों को मिडिल हेड टीचर को हस्तांतरित करने की कुचेष्ठा कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक प्राइमरी हेड टीचर अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निर्वाह करते आए हैं। एक प्राइमरी हेड टीचर ही इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए किस प्रकार की वित्तीय जरूरतें है और कैसे उसका उचित उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर प्राइमरी हेड टीचर की वित्तीय शक्ति मिडिल हेड को दी गई तो उन्हें छोटी छोटी जरूरतों के लिए उच्चधिकारियों की तरफ ताकना पड़ेगा। न्होंने चेतावनी दी कि अगर प्राइमरी कैडर से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो सरकार को प्राथमिक शिक्षकों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए प्राथमिक शिक्षक धरना व रोष प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे। djhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.