नई दिल्ली : पंजाब और हरियाणा कोर्ट के रोक लगाने के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को स्थगित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब अदालत से रोक हटने के बाद ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी। परीक्षा रविवार को होनी थी।
एनसीईआरटी दो स्तरों पर इस परीक्षा का आयोजन करता है। पहले राज्य स्तर पर परीक्षा होती है। इसे राज्य ही कराते हैं। इनमें चुने हुए बच्चे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बैठते हैं।
परिषद के प्रवक्ता हेमंत कुमार ने बताया, ‘कोर्ट के हिसाब से नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। एनसीईआरटी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन कराता है लेकिन संभव हुआ तो यह देखा जाएगा कि राज्य स्तर की परीक्षा में किस स्तर पर और कहां गड़बड़ी हुई।’
परिषद ने हाल ही में परीक्षा में बड़ा बदलाव किया था। हर गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग करने का प्रावधान किया था। यह प्रावधान 11 मई को होने वाली राष्ट्रीय परीक्षा पर लागू होना था। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.