शाहाबाद : शिक्षा विभाग के महानिदेशक चंद्रशेखर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरींडवा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत स्कूल में चल रही गतिविधियों, पुस्तकालय, योगा शिविर, खेलकूद, बच्चों का सामान्य ज्ञान, खेल-खेल में शिक्षा देना आदि गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान, योगा, विज्ञान एवं अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका विद्यार्थियों ने जवाब दिया। उन्होंने स्कूल में चल रही गतिविधियों विशेषकर पुस्तकालय, योगा एवं सुलेख प्रतियोगिता की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक कराया जा रहा है। कार्यक्रम का वास्तविक उद्देश्य यह है कि बच्चे तनाव मुक्त होकर खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण कर सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए है।
अत: बच्चों को अधिक से अधिक सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। स्कूल की प्राचार्या इंदू कौशिक ने शिक्षा महानिदेशक एवं अन्य आगंतुकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी स्कूल ने इस कार्यक्रम के तहत एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीता था। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह, प्राचार्य डॉ. एसएस आहुजा एवं प्राचार्य राजबीर सिंह भी उपस्थित थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.