** जटरोफा के बीज खाने के बाद स्कूली बच्चों की हालत बिगडऩे का मामला
घरौंडा : जटरोफा के बीज खाने के बाद बच्चों की हालत बिगडऩे के मामले में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आठ अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अध्यापकों को अपना स्पष्टीकरण मंगलवार तक प्रिंसिपल कार्यालय में लिखित रूप से देना होगा। प्रिंसिपल संतोष आर्य ने अध्यापकों से लिखित स्पष्टीकरण मांगने की पुष्टि की है।
विद्यालय के सूत्रों में मुताबिक अध्यापकों ने स्पष्टीकरण लिख दिया है जिसे वे आज प्रिंसिपल को सौपेंगे।
57 बच्चे पहुंचे स्कूल :
घटना के तीसरे दिन सोमवार को 57 बच्चे स्कूल पहुंचे। वहीं 35 छात्र अब तक स्कूल में नहीं आए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को जटरोफा के बीज खाने के बाद 92 बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी। बेहोशी व उल्टी की शिकायत के बाद उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्रों को छुट्टी मिल गई थी।
"स्कूल के आठ अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अध्यापकों को मंगलवार तक लिखित जवाब देने के लिए कहा गया है। उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर जिला मुख्यालय भेजी जाएगी।"--संतोष आर्य, प्रिंसिपल घरौंडा
विशेषज्ञ न होने का कौन देगा जवाब
भले ही शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के आदेश पर स्कूल की प्रिंसिपल संतोष आर्य ने 8 अध्यापकों स्पष्टीकरण मांग लिया है। पर सवाल यह है कि आखिर औषधीय पौधों के विशेषज्ञ न होने का जवाब कौन देगा। सवाल यह भी है कि क्या आठ अध्यापकों में से कोई भी एक अध्यापक हर्बल पार्क में लगे पौधों के बारे में जानकारी नहीं रखता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.