
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक आरके यादव ने बताया कि दिसंबर 2013 में आयोजित एमएससी (मैथ्स) द्वितीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2011, एमबीए (इवनिंग) पंचम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2009, एमएससी (केमिस्ट्री) तृतीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2011, एमएससी (मैथ्स) प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2011 और एमबीए तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2012 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.