गोहाना : जागसी गांव में एक प्राइवेट स्कूल प्राचार्य के साथ मिलकर जाली अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्कूल के प्राचार्य और रोहतक निवासी रेखा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है इस प्रमाण पत्र का प्रयोग कहां पर किया गया है। साथ ही स्कूल द्वारा अन्य भी इस तरह के प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं या नहीं।
पुलिस को दी शिकायत में सत्यवान निवासी रोहतक ने बताया कि जागसी गांव में सरस्वती डीएवी नाम से स्कूल चल रहा है। इस स्कूल के प्राचार्य के साथ मिलकर रोहतक निवासी रेखा ने अपना अनुभव प्रमाण पत्र बनवाया है। जबकि वह स्कूल में नौकरी नहीं करती। इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखते हुए प्रमाण पत्र जारी किया गया है। यह प्रमाण पत्र पिछले कई वर्ष पूर्व जारी किया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेखा और स्कूल प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के लिए स्कूल का रिकार्ड देखा जाएगा। जिससे पता चल सके कि वास्तविकता क्या है। उल्लेखनीय है कि कोई भी संस्थान तभी कर्मचारी का अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर सकता है, जब कर्मचारी उसके पास नौकरी करता हो और उसका रिकार्ड भी वहां पर हो। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.