.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 14 June 2014

पात्र अध्यापक 16 से पंचकूला में देंगे अनिश्चितकालीन धरना

पात्र अध्यापक संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर 16 जून से पंचकूला स्थित हरियाणा अध्यापक चयन बोर्ड के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा। संघ के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने बताया कि जेबीटी के 9870 पदों पर साक्षात्कार हो चुके हैं। लेकिन उनकी भर्ती लिस्ट अभी तक जारी नहीं की गई है। महासचिव ने कहा कि सरकार न्यायालय का हवाला देकर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर रही। जबकि कोर्ट ने केवल ज्वाइनिंग पर रोक लगा रखी है, ना कि चयन सूची पर। वहीं पीजीटी के तीन विषयों संस्कृत, बायलॉजी और फिजिकल एजुकेशन वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर रही है। जबकि दूसरे विषयों के उम्मीदवारों की नियुक्ति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक टीजीटी अध्यापकों की 8100 पदों के लिए विज्ञापन भी जारी नहीं किया गया है। टीजीटी के विभिन्न विषयों में पचास हजार से अधिक अध्यापकों ने पात्रता परीक्षा पास कर रखी है।                                  dbrwd

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.