रोहतक : देश के भविष्य का निर्माण करने का जिम्मा शिक्षकों के कंधों पर ही टिका है। उनकी नियुक्ति में योग्यता से समझौता देश के साथ धोखे जैसा है। ऐसे में काबिल शिक्षकों की नियुक्ति करना ही उनकी पहली चुनौती होगी। ये कहना है कि गुरुवार को हरियाणा राज्य स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड के अध्यक्ष चुने डॉ. खजान सिंह सांगवान का।
नियुक्ति के बाद ही डॉ. सांगवान ने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे कितना ही दबाव क्यों न बने, कानून के तहत ही नए काबिल शिक्षकों को समाज के सामने लाया जाएगा। कहते हैं कि जब स्कूल से ही बेहतर पौध तैयार होगी तो भविष्य में उससे फल भी बेहतर ही मिलने की उम्मीद है। बकौल, डॉ. सांगवान उनका शुरू से ही मानना है कि काम में पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। सबकुछ ओपन टू पब्लिक होना चाहिए, ताकि किसी को ये न लगे कि उसकी क्षमता को कम आंका गया है। बता दें कि राज्य स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड के पास सालाना पर 5 से 7 हजार स्कूल टीचर भर्ती करने का कार्य होता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.