फतेहाबाद : सरकार द्वारा रेगुलाइजेशन नीति में लगाई जा रही तरह-तरह की अनावश्यक शर्तों और केंद्र व पड़ोसी राज्यों के समान वेतनभत्ता प्रदान न करने के कारण कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है। सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार की इस नीति के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई है। रणनीति के तहत 5 जून को सर्व कर्मचारी संघ से जुड़े सभी कर्मचारियों ने 5 जून को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
रविवार को इस सिलसिले में सर्व कर्मचारी संघ की जिला इकाई की बैठक संघ के कार्यालय में संघ के जिला प्रधान बेगराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव कुरड़ाराम ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य राजकुमार निराणियां ने बताया कि 26 फरवरी को हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी की मुख्यमंत्री के साथ बातचीत हुई थी। सरकार ने 3 साल की सेवा वाले कर्मचारियों को पक्का करने, न्यूनतम वेतन 8100 रुपये लागू करने, कुशल कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने तथा कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने बारे सहमति जताई थी।ज्ञापन सौंपे जाएंगे
बैठक में सरकार को कर्मचारियों की मांगों को लागू करवाने के लिए सर्व कर्मचारी संघ द्वारा घोषित आंदोलन के कार्यक्रम को जिले में लागू करने की योजना बनाई गई। 5 जून को सभी ब्लॉकों में कच्चे एवं पक्के कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 17 और 18 जून को सभी विधायकों व सांसदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.