करनाल : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की जिला करनाल कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को सभी 6 खंडों के ब्लाक प्रधान व सभी सक्रिय साथियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से 1 जून को कैथल में बुलाई गई बैठक के दौरान लिए गए फैसलों से अवगत करवाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा प्रदेश के सभी अतिथि अध्यापक तालमेल कमेटी की ओर से 5 जून को ब्लॉक स्तर पर किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और आगामी 10 जून तक कांग्रेस के मौजूदा विधायकों को प्रेस के माध्यम से अल्टीमेटम दिया जाएगा कि वे अतिथि अध्यापकों को नियमित कराने के लिए सरकार से बात करें अन्यथा 11 जून से प्रात: 9 बजे से 5 बजे तक उनके निवास स्थान पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।
सचिव नरिन्द्र सिंह संधू ने बताया कि 17 व 18 जून को तालमेल कमेटी व सर्वकर्मचारी संघ की ओर से जिला स्तर पर किए जाने वाले प्रदर्शनों में भी अतिथि अध्यापक बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। यदि तब तक सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय अतिथि अध्यापकों के पक्ष में नहीं लिया गया तो आगामी 20 जून को गुडग़ांव मंडल (पलवल) में राज्य स्तरीय मीटिंग बुलाई जाएगी जिसमें कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान अध्यापक संघ के जिला प्रधान बलराज ने कहा कि आगामी 9-10 जुलाई को हरियाणा अध्यापक संघ अतिथि अध्यापकों के अनुभव के आधार पर सेवाएं नियमित करवाने के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर प्रदर्शन करेगा और हमारी सरकार से पुरजोर मांग है कि सरकार समय रहते अतिथि अध्यापकों की सेवाओं को नियमित करे। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान सुरेन्द्र टपराना ने भी अतिथि अध्यापकों को आगामी आंदोलनों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि अध्यापक संघ व सर्वकर्मचारी संघ पूरी तरह से आपके साथ है और आपके लिए सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लडऩे को तैयार है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.