.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 13 June 2014

दूरवर्ती शिक्षा पाठ्यक्रमों को यूजीसी से मान्यता मिली

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभी दूरवर्ती शिक्षा पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2014-15 के लिए मान्यता मिली है। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. योगेश ने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र मिल चुका है। 
उनमें एमएससी मैथेमेटिक्स, एमए मास कम्यूनिकेशन, मास्टर ऑफ इंश्योरेंस बिजनेस, एमबीए, एमकॉम, पीजी डिप्लोमा इन एडवर्टाईजिंग एंड पीआर, पीजी डिप्लोमा इन टेक्सेशन, पीजी डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड बिहेवियर मोडिफिकेशन, बीबीए, बीए मास कम्यूनिकेशन, एमएससी कंप्यूटर साइंस, पीजी डिप्लोमा इन बेकरी साइंस एंड टेक्नॉलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, पीजी डिप्लोमा इन इन्डस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन इन्वायर्नमेंटल मैनेजमेंट, एमसीए तथा एमसीए पंचवर्षीय इंटेग्रेटिड कोर्स शामिल हैं। प्रो. योगेश ने बताया कि ये सभी कोर्स पहले ही विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित किए जा रहे हैं तथा वर्ष 2014 से पहले दूरवर्ती शिक्षा पाठ्यक्रमों की मान्यता डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल द्वारा दी जाती थी। अब यह मान्यता डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दी जाती है।                                      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.