पंचकूला : हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) का शिष्टमंडल अपनी मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक विवेक अत्रे से मिला। निदेशक ने उन्हें सेवा नियमों में संशोधन के लिए कमेटी के गठन की बात बताई।
हेमसा के प्रांतीय प्रधान संदीप सांगवान ने बताया कि निदेशक ने सेवा नियमों में संशोधन करने के लिए कमेटी का गठन करने, लिपिक से सहायक के पद पर पदोन्नति, सहायक, उपअधीक्षक, अधीक्षक और स्थापना अधिकारी के नए पद स्वीकृत करवाने का वादा किया है। वहीं, एसीपी मामलों को स्वीकृत करने के बारे में आश्वासन दिया। निदेशक द्वारा ई-सेलरी के लिए स्पेशल कंटिन्जेंसी स्कूलों को देने तथा कर्मचारियों की बिना सहमति से की गई डेपुटेशन रद्द करने बारे मौके पर ही आदेश दे दिए। हेमसा ने 4 जून को अपनी मांगों को लेकर शिक्षा सदन का घेराव किया था और सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया था।
वहीं, हेमसा के सदस्यों की ओर से पंजाब के समान वेतनमान की मांग को लेकर तमाम विभागों के मिनिस्ट्रियल स्टाफ की ओर से 15 जून को रोहतक में किए जाने वाले प्रदर्शन में शिक्षा विभाग के हजारों कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.