रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद (ईसी)की आज कुलपति एचएस चहल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में यूआईईटी में एमटैक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभाग में एमएससी (कंप्यूटर साईंस)- एसएफएस, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में चीनी भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, सेंटर ऑफ बायोइंर्फोमैटिक्स में सर्टिफिकेट कोर्स इन बायोइंर्फोमैटिक्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन फार्माको इंर्फोमैटिक्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइलोजिनोमिक्स, पीजी डिप्लोमा इन बायोइंर्फोमैटिक्स पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
कार्यकारी परिषद ने कई प्राध्यापकों के विदेश में संगोष्ठियों में भाग लेने के प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान की। आज की बैठक में विश्वविद्यालय की विभागीय पदोन्नति समितियों द्वारा संस्तुत गैर शिक्षक कर्मियों के पदोन्नतियों के प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार, विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापकों के पदोन्नति- एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद पर तथा कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत स्टेज टू प्रदान करने के प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। बैठक में कुल 78 प्रस्तावों पर विचार किया गया। कार्यकारी परिषद के सचिव डा. एसपी वत्स, कुलसचिव समेत अन्य सदस्य इस बैठक में शामिल हुए। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.