** अद्भुत प्रतिभा : शार्प आईक्यू के चलते 4 साल की उम्र में तनिष्क बना था मेनसा का सदस्य
लॉस एंजिलिस : भारतीय मूल के 10 वर्षीय तनिष्क अब्राहम ने घर पर ही पढ़ते हुए सबसे कम उम्र में अमेरिका में ग्रेजुएट हाईस्कूल पास कर ली है। रविवार को एक समारोह में उन्होंने डिप्लोमा प्राप्त किया।
अब्राहम ने कहा, 'यह आसान नहीं था। इसके लिए मैंने काफी मेहनत की।' अब्राहम ने एसएटी में अच्छे अंक प्राप्त किए और कम्युनिटी कॉलेज में क्लास लगा रहे हैं। कहा, 'मैं अगले सेमेस्टर तक कम्युनिटी कॉलेज प्रोग्राम खत्म कर लूंगा। फिर मेरे पास डिग्री होगी जिसके बाद मैं यूनिवर्सिटी जाऊंगा। 'मेरा लक्ष्य वैज्ञानिक या डॉक्टर बनना है लेकिन राष्ट्रपति भी बनना चाहूंगा।' अब्राहम चार साल की उम्र में शार्प आईक्यू के चलते एक अंतरराष्ट्रीय सोसायटी मेनसा का सदस्य बन गए थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.