.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Friday, 13 June 2014

134ए : आवेदन 10 जुलाई तक

चंडीगढ़ : शिक्षा नियमावली के नियम 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क दाखिले के लिए 10 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने वाले छात्रों के लिए लर्निंग लेवल असेस्मेंट (एलएलए) परीक्षा होगी। इस बार प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। यह फैसला शिक्षा निदेशक डॉ. डी सुरेश और दो जमा पांच जन आंदोलन मुद्दे के संयोजक सतबीर सिंह हुड्डा के बीच हुई मीटिंग के बाद लिया गया। अभी तक पहली व दूसरी में 6,216 और तीसरी से 12वीं तक 6,083 विद्यार्थियों के दाखिले हो चुके हैं। इसी नियम के तहत 11वीं में दाखिले के लिए 25 जून तक ऑन लाइन आवेदन होगा।                               db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.