नई दिल्ली : डीयू में दाखिले की इच्छुक छात्राओं की राह छात्रों के मुकाबले कुछ आसान रहेगी। कॉलेजों में लड़कियों को कट ऑफ में एक से पांच फीसदी तक की छूट मिलेगी।
कई कॉलेजों में यह छूट सभी कोर्स के लिए है, तो कुछ में सीमित कोर्स में ही मिलेगी। हालांकि इस बार बीते साल तक छूट देने वाले कॉलेज रियायत देने में शामिल नहीं हैं। कट ऑफ के बाद ही इस बारे में स्थिति साफ होगी, लेकिन साउथ कैंपस कॉलेजों ने छूट देने के संबंध में अपनी स्थिति साफ कर दी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में हर साल दाखिले के समय छात्राओं को कट ऑफ में छूट मिलती है। इस तरह से अगर लड़कों के लिए कट ऑफ जहां 90 फीसदी तक रहती है तो लड़कियों को एक से पांच फीसदी रियायत के आधार पर 85 से 89 फीसदी पर ही दाखिला मिल जाता है।
हालांकि यह छूट कोर्स पर भी निर्भर करती है। इस बार कॉलेजों ने विवि प्रशासन को ज्यादा रियायत देने के लिए कहा था, लेकिन प्रस्ताव को नहीं माना गया। इस तरह से बीते साल तक कॉलेज जो छूट देते आ रहे हैं, वही छूट मिलेगी। उच्च शिक्षा में लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज ऐसा करते हैं। लिहाजा इस बार भी एक फीसदी से पांच फीसदी की छूट जारी रहेगी। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.