नई दिल्ली : मोदी सरकार के कार्यकाल में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छे दिन आने के आगाज हो गए हैं। अब उन्हें अवकाश ग्रहण करने के बाद पेंशन के लिए दफ्तर के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार ने फैसला किया है कि अवकाश ग्रहण करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन देने का आदेश प्रदान कर दिया जाए। केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सरकार के निर्णय की जानकारी देते हुए सिंह ने कहा कि उनका विभाग पेंशनधारी कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार देने के लिए कृतसंकल्प है। उनके अनुसार, ‘हमारा मकसद है कि रिटायर हो रहे कर्मचारियों के सभी बकाए और पेंशन के भुगतान का आदेश उनके अवकाश ग्रहण के दिन ही मुहैया कराया जाए।’ वह पेंशन विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जितेंद्र सिंह का कहना था, ‘रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन भुगतान आदेश देकर सरकार अवकाश ग्रहण कर रहे कर्मचारियों की दिक्कतों को दूर करना चाहती है।’ उन्होंने बताया कि सरकार केंद्र सरकार के 30 लाख पेंशनधारियों के कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध है। उनके पेंशन भुगतान समेत किसी भी समस्या के निराकरण के लिए ऑनलाइन भविष्य योजना शुरू की गई है। वर्तमान में केंद्र सरकार में करीब 50 लाख कर्मचारी और 30 लाख पेंशनधारी हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.