** 625 उम्मीदवारों का चयन, शिक्षा निदेशालय के बाहर दे रहे धरना
चंडीगढ़ : अनुभव के आधार पर चयनित पीजीटी शिक्षकों का आंदोलन रंग लाने लगा है। शिक्षा निदेशालय ने पीजीटी को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 145 पीजीटी के नियुक्ति आदेश अभी तक वेबसाइट पर डाले जा चुके हैं। बुधवार शाम 128 पीजीटी के नियुक्ति पत्र शिक्षा विभाग ने वेबसाइट पर डाल थे, जबकि 17 के बृहस्पतिवार को डाले गए हैं। कुल 625 शिक्षकों को नियुक्ति आदेश मिलने हैं। प्रक्रिया शुरू होने से पीजीटी को जल्द नियुक्तियां मिलने की उम्मीद बंध गई है। शिक्षा निदेशालय बाकी पीजीटी के ज्वाइनिंग आदेश भी जारी करने में जुटा हुआ है।
बीते वर्ष दिसंबर महीने में चार वर्षीय अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों का चयन पीजीटी भर्ती में हुआ था। शिक्षा विभाग ने इन्हें स्टेशन व कर्मचारी कोड तो आवंटित कर दिए, लेकिन नियुक्ति आदेश न मिलने से पीजीटी अधर में फंसे हुए थे। लंबे समय तक कोई सुनवाई न होने के बाद 26 मई को पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना शुरू कर दिया था। 28 मई से रोजाना पांच पीजीटी क्रमिक भूख हड़ताल भी कर रहे हैं। चयनित पीजीटी लखविंदर का कहना है कि नियुक्ति आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू होने से शिक्षक उत्साहित हैं। उनका लंबा संघर्ष सफल हुआ है।
उधर, शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने नियुक्ति पत्र के लिए धरने पर बैठे नव-चयनित स्नातकोत्तर अध्यापकों (पीजीटी) से धरना खत्म करने की अपील की है। भुक्कल का कहना है कि नियुक्ति पत्र के लिए पीजीटी थोड़ा संयम बरतें। डीम्ड विश्वविद्यालयों द्वारा जारी दस्तावेजों की जांच के लिए कमेटियां गठित की गई हैं। प्रत्येक कमेटी में दो अधिकारी हैं, जो संबद्घ विश्वविद्यालयों द्वारा जारी शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। विभाग के अंदर यह समूची प्रक्रिया तेज गति से चल रही है, लेकिन राज्य से बाहर कार्यरत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी दस्तावेजों की जांच में कुछ समय लग रहा है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.