करनाल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने सरकार और शिक्षा विभाग पर प्राथमिक शिक्षकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एक बड़े जन आंदोलन की घोषणा की। राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी एवं कोषाध्यक्ष राजेश खरब ने बताया कि हरियाणा में 32 हजार प्राथमिक शिक्षकों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। जहां अव्यवहारिक रेशनेलाइजेशन की जा रही है, वहीं मुख्य शिक्षक के पद पर पदोन्नति को भी बंद कर दिया गया है। पांच हजार के करीब प्राथमिक शिक्षक अंतरजिला स्थानांनतरण की बाट जोह रहे हैं।
इसके अलावा वर्ष 2000 में लगे 3206 प्राथमिक शिक्षकों के लिए भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। अक्टूबर में होने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी आंदोलन का रास्ता अपना लिया है। जुलाई मास के प्रथम सप्ताह में प्रदेश का प्रत्येक प्राथमिक शिक्षक सड़कों पर उतर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.