** 2 जून से शुरू हो रही है प्रक्रिया, ऑनलाइन और आफलाइन दोनों व्यवस्था की गई है। छात्र घर बैठे भी फार्म भर सकते हैं
सीबीएसई 12वीं पास आउट छात्र 2 जून से अपने पसंदीदा दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में एडमिशन के लिए फार्म भर सकते हैं। बड़ी संख्या में यहां के छात्र डीयू के विभिन्न स्कूलों में एडमिशन कराते हैं। वे परीक्षा परिणाम आने के बाद प्रक्रिया शुरू होने की वाट जोह रहे थे। ऑनलाइन और आफलाइन दोनों व्यवस्था की गई है। छात्र घर बैठे भी फार्म भर सकते हैं। करीब 10 से 12 हजार पलवल व फरीदाबाद जिले के छात्र डीयू के कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं।
इस तिथि को रखें याद
2 जून- 16 जून तक ऑनलाइन ऑफलाइन प्री-एडमिशन फार्म भरे जाएंगे
24 जून- फस्र्ट कट आफ लिस्ट
24 से 26 जून-फस्र्ट लिस्ट के अनुसार एडमिशन
27 जून- सेकंड कट ऑफ लिस्ट
27 से 30 जून- सेकंड लिस्ट के अनुसार एडमिशन
1 जुलाई- थर्ड कट ऑफ लिस्ट
1 से 3 जुलाई-थर्ड लिस्ट के अनुसार एडमिशन
4 जुलाई- फोर्थ कट ऑफ लिस्ट
4 से 7 जुलाई- फोर्थ लिस्ट के अनुसार एडमिशन
8 जुलाई- फिफ्थ कट ऑफ लिस्ट
8 से 10 जुलाई- फिफ्थ के अनुसार एडमिशन
11 जुलाई- सिक्थ कट ऑफ लिस्ट
11 से 12 जुलाई- सिक्थ के अनुसार एडमिशन
14 जुलाई- सेवन कट ऑफ लिस्ट
14 से 15 जुलाई- सेवन के अनुसार एडमिशन
16 जुलाई- एठ कट आफ लिस्ट
16 व 17 जुलाई- एठ के अनुसार एडमिशन
18 जुलाई- नाइन कट ऑफ लिस्ट
18 व 19 जुलाई- नाइन के अनुसार एडमिशन
21 जुलाई- टेंथ कट ऑफ लिस्ट
21 व 22 जुलाई- टेंथ के अनुसार एडमिशन
प्रमुख तथ्य
- डीयू के प्रात:कालीन कॉलेजों में सुबह ९ से १ बजे का एडमिशन होंगे
- सांध्य कॉलीन कॉलेजों में शाम ४ से ७ बजे तक एडमिशन होंगे
- सभी सेंटरों पर आवेदन फार्म सुबह ९ बजे से मिलने शुरू होंगे।
- आवेदन फार्म सभी सेंटरों पर १ बजे तक मिलेगा।
इन सेंटरों पर ले सकते हैं प्री-एडमिशन फार्म
उत्तरी दिल्ली- दौलतराम कॉलेज, हंसराज, खालसा, आईपी, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज
सेंट्रल दिल्ली- जाकिर हुर्सन, कालिंदी कॉलेज
दक्षिणी दिल्ली- आत्माराम सनातन धर्म, गार्गी, पीजीडीएवी, दयाल सिंह, देशबंधु कॉलेज
पूर्वी दिल्ली- श्यामलाल, विवेकानंद महिला, महाराजा अग्रसेन कॉलेज
पश्चिमी दिल्ली- राजधानी, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, भास्करारचार्य कॉलेज एंड एप्लाइड साइंस
शहर के छात्रों के पसंदीदा कॉलेज
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, लेडी इरविन, मिरांडा हाउस, खालसा कॉलेज, पीजीडीएवी, शहीद भगत सिंह कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, वेंकटेश्वर कॉलेज
डीयू में ग्रेजुएशन स्तर पर सीटों की संख्या:-54000
जनरल कैटेगरी:- 27270
अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए :-12150
ओबीसी के लिए:-14580
विक्लांग कोटे के लिए:-1620
स्पोटर््स व ईसीए कोटाा- कुल सीटों का ५ प्रतिशत
क्या कहते हैं पास आउट छात्र
* दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम करने का विचार रहा है। यहां पढ़ाई का माहौल बेहतरीन है। प्लेसमेंट का रेश्यिो भी बेहतर है। (श्रृति ठक्कर, विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर १५ए की कॉमर्स टॉपर)
* श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम करना पहली प्राथमिकता है। देश में बीकॉम की पढ़ाई के लिए यह बेहतर कॉलेज में शामिल है। यहां शुरू से ही पढऩे का शौक रहा है। (कृति सूद, डीपीएस ओल्ड फरीदाबाद की कॉमर्स टॉपर)
एक्सपर्ट व्यू
"फरीदाबाद से कम दूरी पर डीयू के ज्यादातर कॉलेज है। ऐसे में छात्र अधिक फोकस वहां रखते हैं। कई ऐसे कॉलेज हैं जहां एडमिशन का मतलब ही भविष्य को सुरक्षित कर लेना है। इसमें श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का नाम लिया जा सकता है। बड़ी संख्या में भी एलएलबी भी डीयू से करते हैं।"--एस. कृष्णम्, करियर काउंसलर dbfrrbd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.