करनाल/घरौंडा : प्रदेश सरकार की नीतियों से खफा कंप्यूटर शिक्षकों का जत्था देर शाम करनाल पहुंचा। तपती सड़कों और आग बरसाते सूरज की परवाह न करते हुए कंप्यूटर शिक्षक अपना हक मांगने के लिये दिल्ली के लिए निकले हुए है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश के कंप्यूटर शिक्षकों के बीच 3 जून को हुई बातचीत विफल रही। इसके चलते विरोध में यह सभी अध्यापक पंचकूला शिक्षा सदन से 3 जून को ही दिल्ली के लिए पैदल मार्च करते हुए रवाना हो गए। गर्मी की परवाह न करते हुए करीब 200 कंप्यूटर शिक्षक हुड्डा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करनाल पहुंचे। संगठन के प्रदेश प्रधान बलराम धीमान ने कहा की शिक्षा विभाग व सरकार कंपनियों से सांठ गाठ कर मुनाफा कमाने के चक्कर में है और अपने मुनाफे के लिये सरकार कंप्यूटर शिक्षकों का शोषण कर रही है।
इस बीच, हरियाणा जनहित कांग्रेस ने कंप्यूटर टीचर वेल्फेयर एसोसिएशन के संघर्ष में पूरा साथ देने का ऐलान किया है। हजकां के जिला अध्यक्ष पवन शाहपुर ने पैदल यात्रा के दौरान करनाल पहुंची कम्पयूटर टीचर वेल्फेयर एसोसिएशन से मिलने के बाद कहा कि प्रदेश में हजकां-भाजपा की सरकार आते ही कंप्यूटर टीचर्स को सारी सुविधाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक जयसिंह राणा, राकेश कांबोज, राजेश अरोड़ा, ज्ञान चंद गर्ग, माईलाल कश्यप, लाल सिंह लोहट, महेंद्र भुंबक, राजीव दयोल, सतबीर जाणी, सुलतान हथलाना, अमन शर्मा, संजय, प्रदीप मेहला, संजीव वधवा, चंद्र अरोड़ा, जितेंद्र छाबड़ा, तेजबीर तखाना, सुरेंद्र, विद्या लोट, ममता गौतम, रंजीता खोखर, राकेश खोखर आदि मौजूद थे।
उधर रविवार को घरौंडा पहुंचने पर शहर के लोगों ने कंप्यूटर टीचर वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का रेलवे रोड चौक पर स्वागत किया। पदयात्रा में शामिल कम्प्यूटर शिक्षकों नेशहर में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सांैपेंगे। पदयात्रा के घरौंडा पहुंचने पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मौहिन्द्रा चौहान ने शिक्षकों का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जाएगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.