कुरुक्षेत्र : प्रदेशभर के 97 सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों के स्टाफ को मेडिकल सुरक्षा मिलने की उम्मीद जगी है। इसे लेकर हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (एचसीटीए) मेडिकल सुरक्षा के लिए कई सालों से अपनी आवाज बुलंद करती रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सामने ओएसडी एमएस चोपड़ा को इस बारे में ऑर्डर जारी करने के आदेश दिए। इससे अब जल्द ही सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में लगे शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ को सरकारी कॉलेजों की तर्ज पर मेडिकल सुविधा मिलेगी।
सालों से लंबित :
एचसीटीए के महासचिव डॉ. रविंद्र गासो सदस्य डॉ. नरेंद्र चाहर, डॉ. दयानंद मलिक, डॉ. इंद्र सिंह, डॉ. ईश्वर सागवाल, डॉ. राजबीर पराशर, डॉ. रामपाल सिंह, डॉ. अजय गर्ग, डॉ. दलबीर सिंह, डॉ. आरपी सैनी, प्रो. अतर सिंह, प्रो. एसएस ढिल्लों, प्रो. सूबे सिंह कौशिक, प्रो. सज्जन सिंह और प्रो. यशवीर सिंह ने कहा कि यह योजना सभी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
मांग पूरी होने के लाभ
मेडिकल सुरक्षा स्कीम लागू होने से शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का 95 प्रतिशत के करीब भुगतान प्रदेश सरकार और पांच प्रतिशत संबंधित कॉलेज कमेटी करेगी। इससे प्रदेशभर के 2200 शिक्षक और 1200 गैर शिक्षक स्टाफ को मेडिकल सुविधा का लाभ मिलेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.