सोनीपत : प्रदेश के 204 अनुदान प्राप्त स्कूलों के रेगुलर स्टाफ ने 21 जून को रोहतक में धरना देने की तैयारी कर ली है। 10 नवंबर को गोहाना रैली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की थी कि रेगुलर स्टाफ को सरकारी स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। इन स्कूलों में करीब ढाई हजार शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ है। ये लोग राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भी चिट्ठी लिख चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री, पार्टी प्रभारी शकील अहमद और शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से भी मिल चुके हैं।सोनीपत के जिला प्रधान यशवीर धामा ने बताया कि यदि इस एक दिवसीय धरने के बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा न किया तो दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। प्रदेश संयोजक नरेश आकाश ने कहा कि प्रदेश में जब सीएम की घोषणा पर अमल नहीं हो रहा तो लोग किस पर विश्वास करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.