फरीदाबाद : सरकारी कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया मुसीबत साबित हो रही है। मिशन एडमिशन के दूसरे हालांकि की टेक्नीकल सपोर्ट छात्रों को मिला। लेकिन स्थिति बेहतर नहीं रही। सेक्टर-16ए स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में सिर्फ 95 ही ऑनलाइन अपना फार्म जमा कर सके। छात्रों की संख्या इससे अधिक थी।
उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन की व्यवस्था की गई है। इससे छात्र व कॉलेज टीचर भी खिन्न दिखे। सोमवार को तो जिले के सबसे बड़े पंडित नेहरू कॉलेज में सिर्फ 5 जमा हुए थे। 30 जून तक फॉर्म भरे जाएंगे। यह स्थिति रही तो बड़ी संख्या में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। छात्रों की मदद के लिए कॉलेजों में लैब तैयार किए गए हैं। यहां छात्रों को टेक्नीकल सपोर्ट मुहैया कराया जा रहा है। पहले दिन की गलती से सबक लेते हुए कॉलेज प्रबंधन ने पुख्ता व्यवस्था का दावा किया है। लेकिन धरातल पर मंगलवार को भी स्थिति बेहतर नहीं रही। पंडित नेहरू कॉलेज से बीकॉम के फार्म आने अनूप कुमार ने कहा कि ऑनलाइन फार्म में भरने में सर्वर फास्ट होना चाहिए। सर्वर स्लो होने से परेशानी बढ़ जाती है। साइबर कैफे में भी स्टूडेंट्स ने फार्म भरने के लिए पहुंच रहे हैं। कॉलेज प्रशासन मानता है कि दिक्कतें आ रही हैं। यह एक सॉल्व हो जाए तो प्रतिदिन करीब 200 से 250 छात्रों का एडमिशन संभव होगा। ऑनलाइन एडमिशन की मॉनिटरिंग कर रहे भरत राज ने बताया कि दूसरे दिन कुल 95 फार्म ऑनलाइन जमा किए गए। उन्होंने बताया कि हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट तकनीकी परेशानियों को दूर करने की कोशिश कर रहा है। मंगलवार को भी 2 घंटे के लिए वेबसाइट बंद रही। डिपार्टमेंट ने पहले ही इस बारे में बता दिया था। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.