फरीदाबाद : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) और गुडग़ांव रीजनल सेंटर में दाखिले की प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है। हाल ही में दाखिला कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। मौजूदा समय में यूनिवर्सिटी में फार्म भरने का सिलसिला जारी है। यह प्रक्रिया २० जून तक चलेगी।
इसके उपरांत निर्धारित तिथि पर परीक्षा होगी। बड़ी संख्या में जिले के छात्र विभिन्न पीजी स्तर के कोर्स के लिए एमडीयू और गुडग़ांव रीजनल सेंटर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंड मैनेजमेंट स्टडीज में प्रवेश परीक्षा देते हैं। अब गलत अंक पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। यदि कोई छात्र चार प्रश्नों के उत्तर गलत देता है तो उसका एक नंबर कम हो जाएगा। यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि नेगेटिव मार्किंग सिर्फ वैकल्पिक (ऑप्शनल) प्रश्नों की ही होगी। प्रवेश परीक्षा और कठिन बनाया जा रहा है। फोटोग्राफी से लेकर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अंगूठे के निशान भी लिए जाएंगे। कुलपति एचएस चहल की अध्यक्षता में हाल ही में दाखिला कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.