चंडीगढ़ : रविवार को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अनेक अहम फैसले होने की उम्मीद है। इसमें जहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चुनाव में भागीदारी के लिए नियम बन सकते हैं, वहीं पंजीकृत निजी वाहन मालिकों को भी सौगात मिलने की आस है। गेस्ट टीचर्स का भविष्य भी तय होगा।
सचिवालय में रविवार सुबह दस बजे होने वाली बैठक में सरकार निजी वाहनों को टोल फ्री करने पर मुहर लगा सकती है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उस कमेटी की सिफारिशों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसने टोल टैक्स की दरों में कमी को लेकर सरकार को अपनी रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वाणिज्यिक सहित अन्य श्रेणी के वाहनों के टोल टैक्स की दरों में कमी करने की सिफारिश की गई है। सरकार हालांकि पूरे प्रदेश को टोल मुक्त करना चाहती थी, लेकिन राजस्व के भारी बोझ के चलते लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर टोल दरों पर सिफारिशें मांगी गईं। राज्य सरकार ने केंद्र से भी इस मामले पर सहयोग का अनुरोध किया हुआ है। प्रदेश में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को पक्का करने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत कर्मचारी संगठनों की मांगों पर भी सरकार लोक लुभावन निर्णय ले सकती है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.