** 31 दिसंबर 2018 को दस साल पूरे करने वालों को भी मिलेगा लाभ
चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को नियमित करने की अपनी नीति में संशोधन करते हुए अब उन कच्चे कर्मचारियों को भी नियमित करने का तोहफा दे दिया है, जो दस साल की सेवाएं पूरी कर चुके हैं अथवा 31 दिसंबर 2018 को जिनकी सेवाओं के दस साल पूरे हो जाएंगे। इससे 15 हजार अतिथि अध्यापकों समेत 25 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में रविवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है। इससे पहले राज्य सरकार पंजाब की तर्ज पर तीन साल की सेवाएं पूरी करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला ले चुकी है।
फैसले के अनुसार स्वीकृत पदों के समक्ष नियुक्त सेवा के 10 वर्ष पूरे कर चुके अथवा 31 दिसंबर 2018 तक 10 साल पूरे करने वाले सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। चाहे उनकी मूल नियुक्ति विज्ञापन तथा साक्षात्कार की प्रक्रिया के माध्यम से न हुई हो। शर्त यह है कि कर्मचारियों का सेवा रिकॉर्ड संतोषजनक होना चाहिए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.