सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शिक्षा विभाग सतर्कता अपना रहा है। इसी कड़ी में इस बार 31 मार्च को सभी स्कूलों में रिजल्ट घोषित किया जाएगा आैर एक अप्रैल को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। एक अप्रैल से दाखिलों के साथ ही नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो जाएगा।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने इस वर्ष कुछ बदलाव किए हैं, जहां सभी कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित होंगी, वहीं विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार अब प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। क्योंकि परीक्षा के बिना विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी अध्यापन कार्य को गंभीरता से लेने से बच रहे थे। लेकिन अब प्रत्येक स्कूलों में परीक्षा के माध्यम से वहां के पठन-पाठन की वस्तु स्थित का आंकलन हो सकेगा। इस हाल में सरकार कुछ नए फैसले भी लेने का विचार कर सकती है।
कलस्टर पर होंगे पांचवीं के पेपर :
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पांचवीं कक्षा के पेपर कलस्टर स्तर पर होंगे। अब सेम स्कूल में परीक्षा नहीं ली जाएगी। इस कक्षा की परीक्षा 12 या 13 मार्च से शुरू होगी।
इनमें होंगे नए दाखिले
शिक्षा विभाग की ओर से पहली, छठी, नौंवी और 11वीं कक्षा में दाखिले लिए जाएंगे, इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए एक अप्रैल से स्कूलों में दस्तक दें। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को समय पर दाखिला दिलाएं ताकि उनकी पढ़ाई बाधित हो सके।
छात्र संख्या और रिजल्ट होगा ऑनलाइन
शिक्षा विभाग की ओर से अब प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या के अलावा रिजल्ट भी ऑन लाइन किया जाएगा। इससे कोई भी व्यक्ति किसी भी स्कूल के विद्यार्थियों की संख्या और वहां के परीक्षा परिणाम के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
"इस बार 22 मार्च की बजाय 1 अप्रैल को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। सभी कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। 31 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।"-- सरोजबाला गुर, डीईईओ करनाल। dbknl
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.