कुरुक्षेत्र : नियमित करने की मांग को लेकर प्रदेशभर के अतिथि अध्यापक 8 मार्च को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्तों को ज्ञापन सौपेंगे। संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदेशभर के अतिथि अध्यापकों ने आमरण अनशन किया था। उस दौरान भाजपा के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने वायदा किया था कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर गेस्ट टीचरों को पक्का किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने घोषणापत्र में भी नियमित किए जाने की बात कही थी। संघ के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि अब ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार अपने वायदे को पूरा करने में गम्भीर नहीं है। कोर्ट का बहाना बनाकर उनका रोजगार छीना जा रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बने चार मास से अधिक का समय हो चुका है लेकिन सरकार ने अतिथि अध्यापकों को नियमित किए जाने के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें पक्का नहीं किया गया तो प्रदेशभर के गेस्ट टीचर आन्दोलन छेड़ेंगे। उन्होंने मांग की है कि 9 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने के बारे में विधेयक पास किया जाए। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.