चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग में समायोजन को लेकर बीते डेढ़ महीने से आंदोलनरत कंप्यूटर शिक्षक हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का विरोध करेंगे। शिक्षकों ने विधानसभा घेराव का भी निर्णय लिया है। 9 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत के दिन ही शिक्षक पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय से विस घेरने के लिए चंडीगढ़ की ओर कूच करेंगे। इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के बीच टकराव की आशंका है। निदेशालय घेराव के दौरान इसी सप्ताह दो बार शिक्षकों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो चुकी है। विधानसभा सत्र के दौरान सरकार पर दबाव बनाने के लिए शिक्षकों ने बजट सत्र का कड़ा विरोध करने का फैसला लिया है। शिक्षक रोजाना पंचकूला से विधानसभा घेराव के लिए चंडीगढ़ की ओर निकला करेंगे। सदन में अपनी मांगों को उठवाने के लिए शिक्षक प्रदेश के लगभग सभी विधायकों को ज्ञापन सौंप चुके हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.