सोनीपत : पहले नकल को लेकर जागरूकता अभियान और अब नकल के प्रति भय दिखाने की तैयारी। शिक्षा विभाग की कोशिश अगले सप्ताह से शुरू हो रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा को नकल रहित बनाने की तैयारी को अब नया अंदाज दिया गया है।
इसके अंतर्गत अब परीक्षा केंद्र पर शिक्षक अपने स्मार्ट फोन से परीक्षा केंद्रों की फोटो खीचेंगे और बोर्ड अधिकारियों को भेजेंगे। बोर्ड की ओर से इसके लिए एक ग्रुप भी तैयार किया जा रहा है, जो पूरी तरह से नकल विरोधी गतिविधियों पर काम करेगा।
पहले करवाई थी वीडियोग्राफी :
शिक्षा बोर्ड की ओर से बीते सत्र में वीडियोग्राफी करवाई गई थी, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग में वीडियोग्राफी के लिए बजट ही नहीं पहुंचा। चूंकि राजकीय स्कूलों में सीसीटीवी है नहीं इसलिए शिक्षकों के फोन का उपयोग करने का फैसला लिया गया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.