गोहाना : सर्व कर्मचारी संघ से सम्बद्ध हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने गुरुवार को प्रदेश भर में समान डेटशीट पर प्रारम्भ कक्षा 1 से 5 की परीक्षा के पहले ही दिन के प्रश्नपत्र पर गंभीर सवाल उठाये हैं। यह प्रश्नपत्र गणित विषय का है।
अध्यापक संघ की सोनीपत जिला इकाई के जिलाध्यक्ष संजीव मोर ने कहा कि छोटी कक्षाओं के मासूम बच्चों को अढ़ाई घंटे तक बांधे रखना अमानवीय भी है। पहले यह परीक्षा केवल एक घंटे की होती थी। प्रश्नपत्र दोनों तरफ से प्रकाशित था जिस पर ही उत्तर लिखे जाने थे, लेकिन 2 नम्बर, 3 नम्बर और 5 नम्बर वाले प्रश्नों के जवाब लिखने के लिए प्रश्नपत्र पर कोई स्थान नहीं छोड़ा गया। मोर ने कहा कि चूंकि एक स्कूल के पूरे स्टाफ को दूसरे स्कूल की परीक्षा लेने के लिए भेज दिया गया, ऐसे में स्कूलों में परेशान-बदहाल नौनिहालों की सुनने वाला कोई नहीं था जिसके नतीजतन ज्यादातर बच्चे केवल बहुविकल्पात्मक प्रश्न, जो 15 अंक के थे, ही हल कर पाए और बाकी का 60 अंक का प्रश्नपत्र छूट ही गया। बड़े प्रश्नों के जवाब तभी लिखने सम्भव थे जब इस के लिए उत्तरपुस्तिका दी जाती।
अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रश्न अस्पष्ट और अधूरे भी थे। कक्षा 5 की परीक्षा में प्रश्न संख्या 6 में 9 के विभाजक छांटने के लिए कहा गया। लेकिन वे विभाजक किन अंकों में से छांटे जाएं, ऐसा दिया ही नहीं गया। छांटे जाने वाले अंक नदारद थे। पत्रकार वार्ता में जिला संगठन सचिव सुरेन्द्र दूहन और मुंडलाना खंड के अध्यक्ष देवदत्त भी उपस्थित थे। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.